मोतिहारी। जिला स्वास्थ्य समिति, मोतिहारी में सोमवार को प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायकों एवं डाटा ऑपरेटर्स की मासिक बैठक सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीएस एवं जिला अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा ने प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायकों एवं डाटा ऑपरेटर्स को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के कुल 656 स्वास्थ्य प्रदाताओं का हेल्थ प्रोफाइल आयुष्मान भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत कर दिया गया है।
शेष बचे सभी स्वास्थ्य प्रदाताओं को पंजीकृत करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संजीवनी पोर्टल पर ओपीडी में मरीजों का पंजीकरण करने के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को पोर्टल पर शत प्रतिशत अंकित करने का निर्देश दिया गया है।
आरसीएच पोर्टल एवं अनमोल ऐप्प पर पंजीकरण
बैठक में आरसीएच पोर्टल एवं अनमोल एप्प पर योग्य दंपत्ति, गर्भवती माता एवं नवजात शिशु के पंजीकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है। इसमें प्रखंड स्तर से स्वास्थ्य उपकेंद्र की जितने भी गर्भवती माता, नवजात शिशु आते हैं या चिन्हित होते हैं उनको यथाशीघ्र आरसीएच पोर्टल पर इंट्री करने हेतु निर्देश दिया गया है। डीभीडीएम्एस पोर्टल पर हो रहे गतिविधि की समीक्षा की गई, जिसमें निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन जितने भी प्रखंड स्तर से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र तक एएनएम हैं, उनको प्रतिदिन ई औषधि एप्प पर लॉग इन करना है। आवश्यक दवाओं के पावती की इंट्री भी ई औषधि एप्प पर किया जाना है।
कोविड-19 जाँच की सही समय पर इंट्री किया जाए
जिला अनुश्रवण पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर जितने भी कोविड-19 जाँच किए जा रहे हैं, उनका सही समय पर इंट्री किया जाना आवश्यक है। निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन में हो रहे जांच का इंट्री कोविड-19 पोर्टल पर अचूक रूप से किया जाए। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, डीपीएम अमित अचल, जिला अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा, पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि मोहम्मद सलमान, बीएमएनई रवि कुमार, विपुल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।