केसठ. उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में 9वीं कक्षा की स्मार्ट क्लास की पढ़ाई शुरू हो गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना, हाईटेक जमाने से परिचित कराना, पढ़ाई में रुचि पैदा करना है. स्मार्ट क्लास प्राइवेट स्कूलों में ही चलता है, यह अवधारणा उन्नयन बिहार ने समाप्त कर दिया.
स्मार्ट क्लास शुरू होने से अब गांव के बच्चें भी स्मार्ट पढ़ाई के बारे में सीखेंगे. इसको लेकर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर व्याप्त है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास की सफलता की संपूर्ण जिम्मेवारी शिक्षकों के कंधों पर है. प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से सहयोग करने को लेकर अपील की. मौके पर संजय कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, हृदेश द्विवेदी समेत अन्य लोग मौजूद थे.