डुमरांव. प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ प्रखंड इकाई डुमरांव की बैठक रेलवे स्टेशन के समीप जयसवाल मैरिज हाल स्थित सभागार में रविवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डुमरांव प्रखंड के प्रखंड संगठन प्रभारी अंशुमान सिंह और मंच का संचालन संतोष पांडे ने की. कार्यक्रम का उदघाट्न प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष रवि शंकर राय, जिला उपाध्यक्ष सावित्री सिंह, रोहित कुमार, मनोज कुमार महासचिव, संजय कुमार सिंह, जिला सचिव उषा मिश्रा, अजीत कुमार, रुस्तम आलम, संयुक्त सचिव अनंत तिवारी एवं जिला मीडिया प्रभारी पुनर देवजी सिंह सहित अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. बैठक को अतिथियों के अलावा प्रखंड के कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा संबोधित किया गया.

इस अवसर पर प्रखंड कार्यकारणी का गठन प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर राय की देख-रेख में सम्पन्न हुआ. जिसमें अध्यक्ष अंशुमान सिंह, महासचिव नियाज अहमद, उपाध्यक्ष मधु शर्मा, आरती केसरी, कमलेश प्रसाद, अजय अकेला, कोषाध्यक्ष विजय प्रसाद, सचिव राजकुमार, गजेंद्र सिंह, रंजना भारती, उर्मिला कुमारी, प्रखंड संयोजक सोहराब अली, संयुक्त सचिव सुरेंद्र पासवान, जया कुमारी, कार्यालय प्रभारी चंदन कुमार, मीडिया प्रभारी नीलकमल तिवारी, जिला प्रतिनिधि पुष्पा कुमारी, संतोष पांडे का बनाया गया. मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के षिक्षक-षिक्षिकाएं मौजूद रहीं.