केसठ. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में इंटर में सत्र 2022-24 के लिए पहली सूची के तहत 18 अगस्त तक 187 छात्र- छात्राओं का नामांकन लिया गया था .विदित हो कि प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल कतिकनार एवं यशोधरा महिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसठ में इंटर के लिए नामांकन हो रहा है. जहां सभी संकायों में 120 -120 सीटें निर्धारित है. प्रखंड के यशोधरा महिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसठ के प्राचार्य केके पांडेय ने बताया कि कला संकाय में 27 और विज्ञान संकाय में 4 छात्राओं का नाम सूची में शामिल है. जिसमें कला संकाय में कुल 23 और विज्ञान संकाय में 4 छात्राओं का नामांकन हुआ है.वही प्लस टू हाई स्कूल कतिकनार के प्रधानाध्यापक बेसलाल चौधरी ने बताया कि पहली सूची में कला संकाय में 101 और विज्ञान संकाय में 76 छात्र छात्राओं का नाम शामिल है.
जिसमें कला संकाय में कुल 91 और विज्ञान संकाय में 69 छात्र- छात्राओं का नामांकन हुआ है. पहली सूची के तहत शिक्षा विभाग ने 18 अगस्त तक अंतिम तिथि निर्धारित किया था. जिसे कई छात्र- छात्राएं पहली सूची में नाम शामिल होने के बावजूद भी नामांकन नहीं ले पाए थे.परंतु शिक्षा विभाग ने अब 25 अगस्त तक पहली सूची में शामिल छात्र छात्राओं के इंटर में नामांकन लिए बढ़ा दिया है.जिसे छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों में खुशी की लहर व्याप्त है