केसठ. प्रखंड के दसियांव गांव के बधार से एक बिजली के मोटर अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है. जानकारी के अनुसार श्यामा कांत दुबे का तीन एचपी का मोटर अज्ञात चोरों ने विगत रात को चुरा लिया है. उन्होंने बताया कि धान के खेतों की फसल की सिंचाई को लेकर बधार में मोटर लगाया गया था. सिंचाई करने के बाद अगले दिन जब खेत पर पहुंचे, तो देखा कि अज्ञात चोरों ने मोटर चुरा लिया है. इसके बाद पीड़ित किसान ने मोटर को चारों तरफ खोजबीन की.परंतु कही आता पता नहीं चल पाया. किसान के मोटर चोरी हो जाने के कारण फसल की सिंचाई को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा. आगे खरीफ फसल की सिंचाई करनी है. यह किसान के सामने समस्या खड़ी हो गई है. इस संबंध में किसान ने नावानगर थाना में लिखित आवेदन दे दिया है. वही नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.