केसठ. प्रखंड के केसठ बासुदेवा मार्ग पर केसठ डेरा के समीप लगभग 70 वर्षीय सोमारो देवी की अज्ञात बाईक की टक्कर में शनिवार की रात मौत हो गई .वही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के केसठ गांव निवासी लगभग 70 वर्षीय सोमारो देवी स्वर्गीय ललन सिंह की पत्नी घर से बाहर सड़क घूम रही थी. इसी बीच केसठ वासुदेवा मार्ग पर केसठ डेरा के समीप अज्ञात बाईक चालक ने अधेड़ महिला को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे अधेड़ महिला सड़क पर गिर पड़ी. और सिर में गंभीर चोटें आई.
सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वही बाईक चालक फरार हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी केसठ ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वही मौके पर नावानगर और वासुदेवा पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया.घटना की सूचना मिलते ही मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. वही सरकारी मुआवजा दिलाने को लेकर आश्वासन भी दिया .