डुमरांव. महागठबंधन की बिहार सरकार बनते ही बिहार में नई संरचना का संचार हुआ है। आज शिक्षा मंत्री से शिक्षक प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित करने का कार्य भी किया है। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए नए शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि मैं शिक्षक पुत्र हूं, मैं खुद भी शिक्षक हूं। इसलिए शिक्षा के मंदिर की परेशानी को मैंने खुद भी महसूस किया है। इस समस्या के समाधान हेतु बिहार सरकार तन मन धन से तैयार है समस्या समाधान संभव है।
नए शिक्षा मंत्री से काफी उम्मीदें
आप शिक्षक शिक्षा का ध्यान रखिए, मैं शिक्षक हित का खुद ध्यान रखूंगा। बिहार में बहुत दिन बाद ऐसा हुआ है कि शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग से जुड़े हुए प्रोफेसर हैं, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर प्रसाद से काफी उम्मीदें शिक्षा विभाग को भी है। आज राज्य स्तरीय स्नातकोत्तर शिक्षक संगठन बिहार के महासचिव कार्तिंजर. कृतज्ञ चौधरी, राहुल चौधरी के साथ-साथ शिक्षकों ने मुलाकात कर प्लस टू शिक्षक अधिकार की बात भी रखी.
शुभकामनाएं देने वालों में
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को बधाई देने वाले जिला बक्सर के शिक्षकों में प्लस टू शिक्षक संगठन के जिला सचिव डा. मनीष कुमार शशि, ज्ञान विज्ञान समिति कि जिला सचिव अनीता यादव, शिक्षिका मंच के पदाधिकारी पम्मी राय, एलबीटी कॉलेज के पदाधिकारी के साथ-साथ डॉ सुरेंद्र प्रशांत सिंह, विकास कुमार, शिल्पम ऋतुराज, अंजनी चौरसिया, मनीषा सिंह, रामा शंकर चौधरी, विपिन प्रशांत, विकास प्रसाद, अमित कुमार, ज्ञान विज्ञान समिति बक्सर से मीना विश्वकर्मा, लालसा कुमारी, संजू श्रीवास्तव, उषा कुमारी, मधु शर्मा इत्यादि ने शुभकामना संदेश प्रेषित किए।