केसठ. आपकी सरकार आपके द्वार सह जनता दरबार कार्यक्रम प्रखंड परिसर में आयोजित हुआ. जिसमें डीएम अमन समीर ने प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों की फरियाद सुनी. वही समय से समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहां कि सरकार के तहत चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे, यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. इस दौरान विभिन्न विभागों के कुल 22 काउंटर बनाए गए थे.
19 फरियादियों के आवेदन का हुआ निष्पादन
डीएम ने जनता दरबार में दर्जनों लोगों की समस्या सुनकर ऑन द स्पॉट निराकरण भी किया. इस दौरान प्रखंड परिसर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फरियादियों से गुलजार रहा. जनता दरबार में विभिन्न विभागो से जुड़ी समस्या लेकर 84 फरियादी जुटे थे. मौके पर अपने मातहतों के साथ फरियादियों की फरियाद सुन रहे डीएम ने मौके पर निबंधित 19 फरियादियों की समस्या का निष्पादन किया. इसमें प्रखंड के विभिन्न विभागों में भूमि व राजस्व विभाग से जुड़े 38, आवास विभाग के आठ, आपूर्ति विभाग से सात, सात निश्चय योजना से छः, बिजली विभाग से पांच समेत 84 निबंधित फरियादी पहुंचे थे.
90 लाभार्थियों के बीच हुआ हाइजीन कीट
अपनी समस्याओं का निदान हो जाने के बाद फरियादियों के चेहरे पर खुशी दिखी. इसके अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वधान में 90 हाइजीन कीट लाभार्थियों को जिलाधिकारी एवं श्रवण तिवारी ने संयुक्त रूप से वितरण किया. रघुनाथपुर निवासी मीना देवी ने शौचालय का पैसा नहीं मिलने, सत्येंद्र दुबे ई किसान भवन को चालू करने, प्रेमा देवी ने नल जल योजना के पानी की समस्या ठीक करने, पुष्पा देवी ने अपने पति पर प्रताड़ित करने, हुसैन अंसारी ने केसठ हाई स्कूल में इंटर की पढ़ाई शुरू करने समेत अन्य कई फरियादियों ने जनता दरबार में फरियाद लगाई.
यह रहें उपस्थित
मौके पर डीडीसी महेंद्र पाल, एडीएम प्रीतेश्वर प्रसाद,वरीय उपसमाहर्ता श्रेयांश तिवारी,रश्मी कुमारी, एसडीएम कुमार पंकज, डीएओ मनोज कुमार, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक पूनम कुमारी, ने बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ कुमारी अनुकंपा, एमओ जया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
