मुजफ्फरपुर। कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज में और तेजी लाने को लेकर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए। सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में तीनों प्रकार के कोविड टीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मोविलाईजेशन के अभाव में कई प्रखंडों में चिन्हित लाभुक टीकाकृत नहीं हो पाये हैं। इस बाबत जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि पूर्व से चिन्हित सभी लाभुक तक अपनी पहुँच सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण सत्र स्थल की संख्या को बढ़ते हुए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर इसे लगाएँ। आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिकाओं को चिन्हित लाभुकों के साथ लक्षित करते हुए कैम्प मोड में काम करें।
सीडीपीओ संबंधित पदाधिकारियों के साथ नियमित रूप से समन्वय बैठक करें । प्रखंड स्तर पर सभी पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया । सभी स्टेकहोल्डर को इसमें सक्रिय भागीदारी निभाने का भी निर्देश दिया गया है। विद्यालयों में बच्चों को टीकाकृत करने के लिए वल्क मैसेज के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएं।
10 दिन में 80 प्रतिशत लाभुक होंगे टीकाकृत
गायघाट, पारू, सकरा प्रखंडों में दूसरे डोज का प्रतिशत 70.72 के आस पास है। जिसे जिलाधिकारी ने और बढ़ाने को कहा है। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि अगले 10 दिनों में 80 प्रतिशत लाभुकों को टीकाकृत करें। अपेक्षाकृत सुधार नहीं होने पर तदनुसार प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के मानदेय में 25 प्रतिशत कटौती की जायेगी, साथ ही संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी और डीपीएम प्रति संध्या टीकाकरण प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा प्रतिवेदित देंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा, डीपीएम, डीपीआरओ दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।