डुमरांव : नियमित टीकाकरण को लेकर शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं की हुई बैठक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरुवार को नियमित टीकाकरण को लेकर शहरी क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीरू बाला, चिकित्सा पदाधिकारी डा. रोहित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अफरोज आलम, बीसीएम मो. तस्लीम, डब्ल्यूएचओ मानिटर भानु प्रताप सिंह, यूनिसेफ से आमिर उपस्थित रहे. बैठक में नियमित टीकाकरण हेतु सर्वे पंजी एवं ड्यूलिस्ट की समीक्षा की गई. शहरी क्षेत्र से संबंधित आगनबाडी कोड संख्या 1 से 13 एवं केंद्र संख्या 146 से 155 तक की सभी सेविकाओं का सर्वे पंजी एवं ड्यू लिस्ट को चेक किया गया और क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका को घर-घर जाकर 0 से 6 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती का सर्वे करने का निर्देष दिया गया.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सेविकाओं को बताया कि बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरक्षण हेतु टीके लगाए जाते है, जिससे बच्चों के शरीर की रोग से लड़ने की शक्ति बढ़ती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा विस्तार से सर्वे पंजी व ड्यूलिस्ट बनाने पर चर्चा की गई. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सर्वे पंजी को अद्यतन कर लें, अन्यथा विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और अगली बैठक में सभी सेविकाओं का सर्वे पंजी एवं ड्यूलिस्ट की समीक्षा होगी. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो, प्रखंड समन्वयक सुनिता कुमारी के अलावे शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका मौजूद रहीं.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें