डुमरांव. स्व. द्वारिका प्रसाद केसरी स्मृति संस्थान के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में लगभग 700 बच्चों-बच्चियों को घड़ी साबुन, सर्फ, कापी, पेन, पठन-पाठन की सामगी का वितरण किया किया गया। यह संस्थान नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी व नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मीरा देवी के पति स्व. द्वारिका केसरी की याद में बनाया गया है। स्व. द्वारिका केसरी के पुत्र सह युवा समाजसेवी अखिलेश केशरी द्वारा यह समारोह आयोजित किया गया। अखिलेश केशरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बेहतर पढाई के साथ बेहतर सफाई के बारे में बताया।
उन्होंने कहां मेरे पिता का सपना था। लोगों को हर संभव मदद करना, वो जब तक जिये लोगों का हर संभव मदद किए। लोग उनको गरीबों के मसीहा कहते थे। आज उन्हीं के आदर्श पर चलने का कार्य हमलोग कर रहे हैं। मौके पर भृगुनाथ सिंह, आरती केशरी, प्रदीप शरण, दिलिप केशरी, मो. शरीफ अंसारी, उषा जयसवाल, सोनू वर्मा, आकांक्षा कुमारी, पुजा कुमारी, उपेन्द्र कुमार, सविता सिंह, चंचल कुमारी आदि लोग मौजूद रहें।