केसठ. केसठ प्रखंड परिसर में गुरुवार को जिलाधिकारी अमन समीर का जनता दरबार कार्यक्रम आयोजन किया गया था. जिसमें अलग-अलग विभाग के विभिन्न फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी. इसी दौरान राजद के वरिष्ठ नेता सह डुमरांव विधानसभा के पुर्व राजद प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने किसानों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर 6 सूत्री मांगों को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिलाधिकारी ने आवेदन के आलोक में करवाई करने को लेकर आश्वासन दिया.
राजद नेता ने बताया कि वर्तमान समय में किसान फसलों की सिंचाई की समस्या को लेकर जूझ रहे हैं. जिसको लेकर मलाई बराज को जल्द चालू कराने, विभिन्न नहरों अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने, नहरों की सफाई कराने समेत छह सूत्री मांग को लेकर जिलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है. इस दौरान सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव, मुख्तार यादव, सुमेश्वर सिंह एवं सत्येंद्र दुबे शामिल रहे.