केसठ. प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर में गुरुवार को जिलाधिकारी अमन समीर का जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां जोर शोर की जा रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि प्रखंड सह अंचल स्तरीय जनता दरबार कार्यक्रम केसठ में गुरुवार को आयोजित होगा. जनता से सीधा संवाद स्थापित करने, उनकी समस्याओं से अवगत होने एवं उसके त्वरित निवारण हेतु प्रभावी व्यवस्था स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी का प्रखंड स्तरीय जनता दरबार कार्यक्रम केसठ में आयोजित होगा.
उन्होंने बताया कि जनता दरबार में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी जनता के समस्याओं की सुनवाई एवं नियमानुकूल निष्पादन करने के लिए मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान फरियादियों की सुविधा को लेकर विभिन्न विभागों के लिए अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं.