केसठ. प्रखंड के नया बाजार स्थित पंचायत भवन के परिसर में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ने किया. इस दौरान सफाई कर्मियों एवं समाजसेवियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुखिया ने कहा कि पंचायत को साफ सुथरा रखने में सफाई कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है.
सफाई कर्मी जो प्रतिदिन पंचायत समेत बाजार के विभिन्न हिस्सों में घूम घूम कर साफ सफाई का ख्याल रखते हैं. इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि हम लोग भी इनके हर सुख दुख का सहभागी बनकर रहें. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के बदौलत ही केसठ बाजार साफ सुथरा दिख रहा है. इस दौरान मुखिया ने दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया.