केसठ. प्रखंड के नया बाजार में भाकपा माले के तत्वावधान में मंगलवार को संकल्प सभा आयोजित कर पार्टी के दिवंगत नेता राजगृही मुसहर को श्रद्धांजलि दी गई. सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव ललन प्रसाद ने किया. इस दौरान माले नेता सिंगासन मुसहर ने पार्टी का झण्डोतोलन किया. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित लोगों ने राजगृही मुसहर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वही मुख्य अतिथि के रूप में डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह एवं भाकपा माले के जिला सचिव नवीन कुमार मौजूद थे.
वक्ताओं ने कहा कि राजगृही मुसहर सभी बाधाओं को झेलते हुए जनता के सामाजिक और राजनितिक अधिकारों की लड़ाई में हमेशा साथ रहे. और पार्टी को मजबूती देते रहे. वे पार्टी के साथ साथ मुसहर समाज के लिए भी हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहेंगे.राजगृही मुसहर का विगत 26 जुलाई को ब्रेन हैमरेज होने से अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. मौके पर नीरज कुमार, वीरेन्द्र सिंह, सुकर राम, जग नारायण शर्मा, रामदेव सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.