बक्सर : जन शिक्षण संस्थान बक्सर मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर संस्थान के निदेशक कुमारी मधु सिह ने झंडारोहण किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अपने कर्तव्यों का ख्याल रखते हुए मेहनत से राष्ट्र निर्माण कि मुख्य धारा के लिए कार्य करते रहे। उन्होंने आगे कहां कि जन शिक्षण संस्थान, बक्सर महिलाओं के कौशल विकास के लिए प्रयत्नशील है। जन शिक्षण संस्थान के उपकेंद्रों पर मझरिया में अनुदेशिका पुष्पा देवी, चक्की रंगी डेरा में अनुदेशिका पूजा यादव ने झंडारोहण किया. कार्यक्रम मे संस्थान में प्रशिक्षण ले चुकी बच्चियों एवं महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा की स्वतंत्रता दिवस से हर साल प्रेरणा मिलती है कि राष्ट्र की आजादी बड़ी त्याग एवं बलिदान से मिली है। इस आजादी को हमें अपनी निष्ठा से सींचते रहना है। जिसके लिए राष्ट्रीय एकता जरूरी है। कार्यक्रम में कार्यालय सहकर्मी, अनु सिंह, प्रभाष केशरी, प्रशांत पाठक, शमशेर अली, अनुदेशिका रेशमा परवीन, सोनी कुमारी, बिन्दु देवी एवं मीरा पान्डेय के साथ लाभार्थियों ने भाग लिया।