डुमरांव. सन 1942 के शहीदों के सम्मान में स्वयं शक्ति संगठन ने धीरज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में 101 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकला. यात्रा प्रारंभ राजगढ़ परिसर से हुआ, जो चौक रोड, शहीद गेट, गोला रोड, स्टेशन रोड, व्यापार मंडल, ट्रेनिंग स्कूल से पुनः स्टेशन रोड होते हुए राज अस्पताल, हरि जी हाता गेट, नया थाना से पुराना थाना होते हुए शहीद पार्क में पहुंचा. स्वयं शक्ति के सदस्यों ने शहीद के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. तिरंगा यात्रा के दरमियान भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीद अमर रहे के जय घोष से शहर गुंजायमान हो उठा. तिरंगा यात्रा देखने को लेकर लोग सड़क किनारे या अपने छत के आगे खड़े थे. लोग मोबाइल से फोटो व वीडियो बनाते नहीं चूके. कहीं कहीं स्थानीय लोगों ने फुल बारिश भी किया.

तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों को माल्यार्पण
तिरंगा यात्रा में हर कोई शामिल होने को लेकर उत्साहित दिखा. बेरुखी मौसम के बावजूद तिरंगा यात्रा में लोगों ने अपनी सहभागिता रखें. यात्रा में शामिल लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए संघ शक्ति के सदस्य तत्पर दिखे. शाहिद पार्क में आने के बाद समिति ने तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया. किसी तरह की अनहोनी ना हो इसको लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा पुलिस बल जगह-जगह तैनात किया गया था. तिरंगा यात्रा में कैंब्रिज स्कूल, क्वार्क अकादमी के आकर्षक झांकी निकाली और यात्रा में शामिल हुए. आदर्श डांस अकादमी के बच्चों ने भी आकर्षक झांकी प्रस्तुत की.

यह रहें उपस्थित
तिरंगा यात्रा में राबिन चौबे, भीम मिश्रा, मनीष मिश्रा, राजेश मिश्रा, सर्वेश पांडे, अविनाश त्रिपाठी उर्फ बप्पी, डब्लू मिश्रा, पवन मिश्रा, सुनील प्रजापति, भगवान जी वर्मा, सुरजभान, सोनू गुप्ता, विजय सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, गिट्टु तिवारी, ऋतु राज, अजीत एजे, प्रशांत राय, चुन्नू पांडे, बिट्टू चौधरी, प्रतीक श्रीवास्तव, सुनील प्रजापति, संतोष चौबे, आसिफ अली, श्याम नारायण राय, राजीव रंजन सिंह, सुमित गुप्ता, धीरज केसरी, अंकित केशरी, अरविंद तिवारी, संदीप शर्मा, रोहित कुमार अन्य शामिल रहे.