डुमरांव. सोमवार को जंगली नाथ शिव मंदिर का वार्षिक पूजन सह मेला भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ. बता दें कि भाद्रपद माह के प्रथम सोमवार को हर साल वार्षिक पूजन होता है. मंदिर को रंगीन लाइट आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मंदिर परिसर में वार्षिक पूजन के दौरान यजमान के तौर पर देव प्रकाश विश्वकर्मा, रितु देवी, सतीश कुमार शर्मा मौजूद रहे. वही पंडित बरमेश्वर तिवारी के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन संपन्न हुआ. शाम के समय बारिश होने बावजूद वार्षिक उत्सव मेला में श्रद्धालुओं का उत्साह बना रहा.
नाम मात्र से भक्तों के दुखों का नाश होता है
आकाश में बादल छाए रहें और रुक-रुक कर बारिश होता रहा. मंदिर समिति के लोगों ने मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया था. मंदिर परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ रोशनी की व्यवस्था की गई थी. पहुंचने वाले श्रद्धालु मंदिर के बाहर मात्था टेक प्रसाद ग्रहण कर वापस लौट गए. मंदिर परिसर के बाहर एक दर्जन जलेबी व चाट सहित अन्य दुकानें लगी थी. जंगली नाथ शिव मंदिर के प्रति राजसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह की पहल पर यह मंदिर आकर्षक का केंद्र बनता जा रहा है. मंदिर पुजारी ने बताया कि नाम मात्र से भक्तों के दुखों का नाश होता है. कहा जाता है कि दानी बाबा हर दिन सौ गायों के दूध से शिवलिंग का अभिषेक करते थे.
यह रहें उपस्थित
उनके निधन के बाद डुमरांव राजपरिवार ने मंदिर के लिए 4 बीघा जमीन देकर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कराया था. मौके पर नगर सेवा समिति अध्यक्ष श्री राम सिंह सिठु, राजकुमार शर्मा, संजय गुप्ता, सुनील साह, राजू गुप्ता, रजनीश कुमार, विजय यादव, भानु कुमार, ओम प्रकाश, अर्जुन यादव, प्रकाश कुमार, बबलू केसरी, राजकुमार, त्रिलोकी यादव, कुंदन, संटु सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.