बक्सर. शहर के नया बाजार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में सोमवार को 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा विद्यालय के उपाध्यक्ष जगनाथ पांडेय ने फहराया. वही अतिथियों का स्वागत व परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्र ने किया. इस दौरान भारत माता का पूजन और आरती किया गया. वही स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण एवं भव्य शारीरिक प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इसके अलावा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर नाटक से छात्र छात्राओं ने खूब तालियां बटोरी. वही सीबीएसई के दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. वही संचालन भूमि कुमारी एवं जयश्री कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जगदीश पांडेय, विनोद उपाध्याय, अतुल मोहन प्रसाद, जगदीश राम, मदन राय, उमाशंकर पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे.