बक्सर : 76वें स्वतंत्रता दिवस पर डीएम अमन समीर द्वारा किला मैदान बक्सर में झंडोत्तोलन किया गया। डीएम ने अपने अभिभाषण में सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के प्रगति/उपलब्धियों के संबंध में आम जनता को बताया। तत्पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को प्रोत्साहन/अनुदान/उत्तम कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र जिला पदाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा प्रदान किया गया।
अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर के द्वारा मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थियों को एक लाख का अनुदान राशि दिया जाता है। अनुदान राशि प्राप्त करने वाले प्रदीप कुमार एवं कुमुद कुमारी, जय प्रकाश रस्तोगी एवं नूपुर सिन्हा एवं बिट्टू कुमार एवं प्रगति कुमारी।
मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत सरवर आलम एवं गुलनाज को एक लाख का अनुदान राशि दिया गया।
बीएलओ हुए सम्मानित उत्कृष्ट
मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) सुभाष चौहान, पंचायत शिक्षक-199 ब्रह्मपुर विधानसभा, मतदान केंद्र संख्या 29, श्रीमती पुष्पा देवी, आंगनबाड़ी सेविका-200 बक्सर विधान सभा, मतदान केंद्र संख्या 231, अब्दुल हमीद, शिक्षक-201 डुमराव विधानसभा, मतदान केंद्र संख्या 207 एवं श्रीमती माधुरी देवी, आंगनबाड़ी सेविका-202 राजपुर विधानसभा, मतदान केंद्र संख्या 341 है।

मिला आयुष्मान गोल्डेन कार्ड
आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के लाभार्थियों के नाम अमरनाथ केशरी, शोभा देवी, मो. अरमान साह, असरफ अली, रियाज इदरीसी एवं अभिमन्यु कुमार हैं।
लाभार्थियों को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों में संदीप कुमार, पिता गणेश कुशवाहा को 2,39,090 रुपया एवं मंतोष कुमार सिंह, पिता शिवजी सिंह को 3,80,000 रुपया का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत पढ़ाई करने हेतु राशि की स्वीकृति दी गई। जिसका प्रमाण पत्र दोनों लाभार्थियों को डीएम के द्वारा दिया गया।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थियों को 15 हजार रुपया दिया जाता है। तरनूम खातून, पिता जलालुदीन साह, नेहा खातून, पिता मो. मुर्तजा सिद्दकी, तरनूम खातून, पिता मो. मुख्तार खान एवं अफसाना खातून पिता मोहम्मद अंजूम अंसारी नाम शामिल हैं।
बासगीत पर्चा हुआ वितरित
राजस्व विभाग के अंतर्गत बासगीत पर्चा का वितरण किया गया। जिसमें बिहारी कमकर, पिता राजू कमकर, राम कुंवर सिंह, पिता स्व. दीपनाथ कोइरी, मृगु गोंड, पिता स्व. मुनिदेव गोंड, बबन गोंड, पिता स्व. मुनिदेव गोंड एवं आरती देवी, पिता विनय यादव को बासगीत पर्चा दिया गया।
पीडीएस लाइसेंस प्राप्त
पीडीएस लाइसेंस प्राप्त करने वालो की सूची इस प्रकार से है, जिन्हे आज प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कुमारी भारती गुप्ता, वार्ड नंबर 10, नगर परिषद बक्सर, सुरेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 15, नगर परिषद बक्सर, अमृता कुमारी, पांडे पट्टी, बक्सर प्रखंड, रीता देवी, इटाढ़ी, इटाढ़ी प्रखंड, रंजू देवी (अमन जीविका), ग्राम रघुनाथपुर, बन्नी प्रखंड राजपुर एवं पूजा देवी, पलिया, चौसा प्रखंड है।

डीएम ने किया महादलित टोला में झंडातोलन
तत्पश्चात डीएम के द्वारा समाहरणालय परिसर में झंडातोलन किया गया। डीएम, डॉ. अंबेडकर संस्थान, मेन रोड इटाढ़ी में महादलित टोला में झंडातोलन कार्य में सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त शिक्षकों एवं कृषि विभाग से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया।