आरा : स्थानीय शांति समिति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय शुभ नारायण नगर, मझौवा, आरा तथा सम्भावना पब्लिक स्कूल मौलाबाग, आरा में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मौलाबाग आरा स्थित सम्भावना पब्लिक स्कूल प्राचार्य डा. अर्चना सिंह ने ध्वजारोहण किया। वही शुभ नारायण नगर, मझौवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में प्रबंधक निदेशक डा. कुमार द्विजेंद्र ने राष्ट्रीय झंडा तोलन किया।
हंसते-हंसते अपनी कुर्बानी दे दे
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य अर्चना सिंह ने कहा कि मैं अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं को वैसा नागरिक बनाना चाहती हूं जो बड़ा होकर भारत माता का सच्चा सिपाही बने और अगर जरूरत पड़े तो देश की सुरक्षा के लिए हंसते-हंसते अपनी कुर्बानी दे दे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता संग्राम के दिनों के संघर्षों से अवगत कराया। इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि छात्र-छात्राएं एवं देश के युवा अपनी उर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाएं।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने आकर्षण परेड का प्रदर्शन किया तथा तिरंगे को सलामी दी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी किया। समूह गान जागे जागे अमर भावना… को सौम्या, ममता, साक्षी, अर्पिता, नायलान, अवली, सोनाली तथा श्रुति ने ढंग से प्रस्तुत किया। समूह गान आजादी का अमृत महोत्सव है… को रिद्धि, आकांक्षा, अनन्या, विद्या, तानवी, आमरीन, जाहवी, रिया तथा साम्भवी ने प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्कृत में आर्यन ने दिया भाषण
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने संस्कृत हिंदी तथा अंग्रेजी में सारगर्भित भाषण भी प्रस्तुत किया। आर्यन कुमार, अनिशा शुक्ला, श्रेया सिंह, हेमंत कश्यप और रुचि कुमारी में हिंदी में भाषण प्रस्तुत किया। वही प्रीति कुमारी, सौम्या राज, आदित्य गुप्ता और अनुष्का कुमारी ने अंग्रेजी में भाषण किया। संस्कृत में कक्षा 10 के आर्यन कुमार ने भाषण किया।धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने किया। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने किया।
मंच की परिकल्पना तथा रूप संजय कला शिक्षक विष्णूसंकर और संजीव सिन्हा ने किया। गीत संगीत का निर्देशन संगीत शिक्षक सरोज कुमार दीपेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।