- Advertisement -
डुमरांव. अनुमंडल अंतर्गत नवानगर प्रखंड के आथर गांव स्थित एसएनपी शांतिनिकेतन विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों के द्वारा शनिवार को अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि मिश्रा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुनः स्कूल परिसर में संपन्न हुआ।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोग अपने घरों पर तिरंगा लगाएं व फहराएं, इसको लेकर लोगों को जागरूकता के लिए यह रैली निकाली गई। रैली में प्रधानाध्यापक के अलावा रास बिहारी सिंह, शत्रुधन सिंह, अमित पांडे, चंद्र भूषण सिंह, सोनू सिंह, शिक्षिका मधुबाला, प्राची, शीला शामिल रहीं।
- Advertisement -