डुमरांव. हर घर तिरगा अभियान के तहत, हर कोई अपने घरों पर तिरंगा लगाने व लहराने को लेकर उत्सुक है. शनिवार के दिन सुबह से लेकर शाम तक गोला रोड तिरंगे की दुकान सजी रहती थी. लेकिन दोपहर बाद सब स्टाक खत्म हो गया. खरीदारी को लेकर पहुंचे लोगों को मायूसी हाथ लगी, तो तिरंगा सहित संबंधित अन्य सामग्री की खरीदारी को लेकर भटकते नजर आए. क्योंकि लगने वाले दुकान पर सभी सामग्री कम पड़ गए थे.
तिरंगा झंडा को लेकर भटकते रहे
दुकान पर तिरंगा नही मिलने के कारण लोग इधर-उधर भटकने के बाद आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होना पड़ा. झंडा के अलावे बैच, स्टीकर, टोपी, पट्टा को लेकर बच्चों व उनके परिजन भटकते नजर आए. वहीं दूसरी तरफ शहर के हर घर छत पर तिरंगा लहराते हुए दिखा. राजगढ़ चौक पर विशालकाय मंदिर पर तिरंगा लहराते दिखा. हर घर तिरंगा अभियान के तहत गांव से लेकर शहर तिरंगा झंडे का डिमांड था.
हर सामान महंगे दाम पर बिके
यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक चलना है. हर कोई अपने घर पर तिरंगा फहराने व लहराने को लेकर उत्सुक दिखा. जंगल बाजार राजगढ़ चौक पर दुकाने तिरंगा के सजी हुई थी. लेकिन हर सामान महंगे दाम पर बिक रहे थे. गोला रोड में आने वाले हर व्यक्ति तिरंगा सहित अन्य सामग्री की खरीदारी को लेकर भटकते नजर आए. पूछताछ के बाद लोगों ने बताया कि जंगल बाजारवाद चौक रोड में दुकान पर तिरंगा वह सामान मिल सकता है.