- Advertisement -
डुमरांव. ज्ञान विज्ञान समिति बिहार का प्रथम जिला सम्मेलन पुराना भोजपुर स्थित एक सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें बक्सर जिला इकाई की जिला कमेटी का गठन किया गया. इस दरम्यान पांच प्रखंडों में प्रखंड कमेटी का गठन हुआ. जिला कमेटी में 17 सदस्य चुने गए. जिनमें 5 कार्यकारी सदस्य का चुनाव किया गया. जिला कमेटी में अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डा. मनीष कुमार शशि, सचिव अनीता यादव, उपसचिव सुरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष डा. पम्मी राय का चयन किया गया. 17 सदस्यों में विजय लाल शर्मा दारा सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सत्य प्रकाश, मीना विश्वकर्मा, संजू श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी, लालसा कुमारी, उषा कुमारी, आचार्य फुलेंद्र आर्य, सदस्यों का सर्वसम्मति से
प्रखंड प्रतिनिधित्व चुनाव में भाग लिए
इस जिला कमेटी के चुनाव में पर्यवेक्षक के रुप में ज्ञान विज्ञान समिति पटना के संतोष कुमार कोषाध्यक्ष ने राज्य का प्रतिनिधित्व किए. रविवार को जिला कार्यकारिणी चुनाव समिति के कार्यक्रम की शुरुआत अभियान गीत से हुई. जिले के हर एक प्रखंड से प्रखंड प्रतिनिधित्व चुनाव में भाग लिए. लेकिन आपसी सहमति और निर्णय के आधार पर सर्वसम्मत सचिव, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष इत्यादि पदों का चुनाव संपन्न हुआ. राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहें. राज्य कोषाध्यक्ष संतोष ने नए जिला समिति प्रखंड समिति को शुभकामनाएं संदेश प्रेषित की. साथ ही साथ ज्ञान विज्ञान के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित भी किया.
ले मशाले चल पड़े हैं, लोग मेरे गांव के
साथ ही निर्णय लिया गया राज्य सम्मेलन कार्यकारिणी सदस्य भाग लेंगे. अपने जिले में ज्ञान विज्ञान समिति को स्थापित करने एवं उसके निर्देशों का पालन करते हुए बेहतर ढंग से जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य पर कार्य करने हेतु सभी सदस्यों ने शपथ लिया. सभी ने यह विचार व्यक्त किया कि हम भारत ज्ञान विज्ञान समिति के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपने जिले को एक बेहतर जिला बनाने का अथक सार्थक प्रयास करेंगे. ले मशाले चल पड़े हैं, लोग मेरे गांव के. अब अंधेरा जीत लेंगे, लोग मेरे गांव. इस गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. स्वागत भाषण राज्य से आए हुए संतोषी द्वारा किया गया. जिनके मार्गदर्शन में जिला कमेटी का गठन किया गया.

- Advertisement -