सहार (दिलीप कुमार)। सहार-पूर्वी जिला पार्षद मीना कुमारी ने कड़ाके की धूप से बर्बाद होती धान की फ़सल पर गहरी चिंता जताते हुए डीएम से भोजपुर जिला को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की दिशा में सकारात्मक रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार के पास भेजने का आग्रह किया है। उन्होंने कहां है कि चिलचिलाती धूप के बीच धान के सुखते पौधे देखने के बाद किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ उभर आई है और किसान आर्थिक सहायता की मांग को लेकर राज्य सरकार की ओर नजरें गड़ाए हुए हैं ।
जिला पार्षद मीना कुमारी ने कहां कि किसानों की समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता है जिसके लिए कड़े संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जाए गा । उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों के साथ बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी ।