जगदीशपुर (बृज बिहारी सिंह) : संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओं शहीदों के सपनों का भारत बनाओ।जगदीशपुर में भाकपा माले ने पार्टी कार्यालय से आज़ादी मार्च निकाला। जहां स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के मूर्ति पर मल्यार्पण कर किया। वहीं बसौना पंचायत के केशरी गांव में पैदल मार्ग कर आज़ादी मार्च निकाला गया और संविधान का उद्देशिका का पाठ किया गया।
भारत की साझा संस्कृति एवं सामाजिक
मार्च में उपस्थिति रहें भाकपा माले प्रखंड सचिव कमलेश यादव ने कहा हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद के पंजे से आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को पूर्ण सम्मान देते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और अपने गणतंत्र की संवैधानिक नींव एवं ढांचे पर, भारत की साझा संस्कृति एवं सामाजिक तानेबाने पर, आम जनता के जीवन एवं आजीविका पर और असहमति व्यक्त करने वाले नागरिकों की स्वतंत्रता पर जारी अभूतपूर्व हमले के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लेते हैं.
आजादी मार्च में यह रहें उपस्थित
उमेंद्र प्रसाद, टेंगारी, राजेश्वर शाह, श्री राम यादव, पारस राम, रामकांत राम, शाहनवाज खान, राजू राम, सुनील पासवान, कादिर अली, राजनाथ ठाकुर, उपेंद्र राम, राजेश पासवान, राज कुमार, ददनयादव, शंभू राम, बालकेश्री देवी, लक्ष्मीना देवी, मनोज, हरेंद्र जी, आइसा नेता साहिल खान, कृष्णा राम, मुन्ना राम, बिसराम मुसहर, राजू, आनन्द कुमार शामिल रहें।