बक्सर : राज्यमंत्री अश्विनी चौबे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में होंगे उपस्थित बक्सर हर घर तिरंगा को लेकर बक्सरवासियों में खासा उत्साह है। 14 अगस्त को बक्सर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा। इसकी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे होंगे। आजादी के 75वें साल के अवसर पर “श्रीराम कर्मभूमि न्यास” और “वंदे भारत मिशन” के द्वारा जिला हाई स्कूल बक्सर के मैदान में 14 अगस्त को सुबह 8 बजे से विश्व रिकॉर्ड 75 मीटर मानव निर्मित भारत का नक्शा बनाया जाएगा। जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज के लिए प्रयास होगा।
इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बक्सर उच्च विद्यालय में कार्यक्रम के संयोजक सौरभ तिवारी और सह संयोजक नितिन मुकेश एवं बसंत चौबे भारत, बबलू सिंह, मिथिलेश पांडे, अभिनंदन सिंह, अंजय चौबे, धनजी सिंह, लारा चौबे, अमित उपाध्याय, अमित सिंह, आकाश जैसवाल, बैजू मिश्रा, कौशल सिंह, प्रशांत तिवारी, राजन तिवारी, धीरज मिश्रा, रामदास प्रधान, राहुल दुबे सहित अन्य समिति के लोगों ने बैठक की। कार्यक्रम की तैयारी पर बिंदुवार चर्चा हुई।