डुमरांव. मां डुमरेजनी का वार्षिकोत्सव पूजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. अहले सुबह से ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना शुरू हुआ. दोपहर बाद श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया जिससे वार्षिक उत्सव पूजा मेला में तब्दील हो गया. प्रत्येक साल सावन माह के पूर्णिमा के दिन मां का वार्षिकोत्सव पूजन भव्य मेले के साथ होता है. मंदिर परिसर के बाहर सांप के दोनों किनारे लगभग एक किलोमीटर तक तरह की दुकानें सजी रही है.
जैसे-जैसे दिन ढलता गया
श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो मंदिर समिति के सदस्य के साथ पुलिस बल तैनात रहे. मंदिर प्रबंधन द्वारा हेल्प अध्यक्ष बनाया गया था, यहां से लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र उद्घोष हो रहा था. मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर मां के जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. जैसे-जैसे दिन ढलता गया, मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर लगा मेला में भीड़ देखते बन रहा था. मंदिर परिसर में मां डुमरेजनी के दर्शन बाद श्रद्धालु परिसर स्थित हनुमान जी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन करते दिखे. मंदिर परिसर के बाहर प्रसाद से लेकर जरूरत के दुकान मेला में देखने को मिला.
10 मिनट का रास्ता आधा घंटा में तय
श्रद्धालुओं ने मेला का आनंद जमकर लिया. मुख्य सड़क से होकर और छठिया पोखरा से होकर जाने वाले मार्ग पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ समिति के द्वारा रोशनी की व्यवस्था की गई थी. इस कदर था कि शाम के समय 10 मिनट का रास्ता आधा घंटा में श्रद्धालुओं को पूरा करना पड़ रहा था. मंदिर परिसर व मंदिर परिसर के बाहर लगने वाले मेला पर मंदिर प्रबंधन समिति ड्रोन के अलावे वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखे हुए थे. बता दो नगर परिषद क्षेत्र में लगातार मिलाकर मेला चल रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ मार रही है. जिसका मुख्य कारण कोरोना काल के बाद यह मेला का आयोजन हो रहा है.