बक्सर : डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हेतु बैठक आहूत की गई। डीएम ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया कि किला मैदान एवं अन्य स्थानों की साफ-सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों को ई कार्ड के माध्यम से बुलाया जाएगा।
झंडोत्तोलन स्थल पर आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेडिकल टीम जिसमे चिकित्सक, एंबुलेंस एवं आवश्यक मात्रा में दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।