बक्सर : गुरुवार को बुनियादी विद्यालय बक्सर परिसर में शिक्षक-शिक्षिकाओं, संघ के सदस्य व समाजसेवियों ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर बीच बचाने का संकल्प लिया। रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम के साथ बहन की रक्षा के लिए भाई के वचन की याद दिलाता है। ठीक उसी प्रकार रक्षाबंधन के दिन पौधे को बड़े वृक्ष के रूप में परिवर्तित होने तक उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर संकल्प लिया जाता है। उक्त बातें आशा पारेख सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार ने कही।
देश से बढ़कर सृष्टि को बचाने की जरूरत
उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर बुनियादी विद्यालय बक्सर के परिसर में वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर वृक्ष बचाने का संकल्प लेते हुए अन्य लोगों को भी संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में समाज परिवारवाद देश से बढ़कर सृष्टि को बचाने की जरूरत है। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर संकल्प लेना होगा कि एक स्नेह की डोर एक विच को बांधे और उस वृक्ष को बचाने की जवाबदेही ले। पेड़ पौधे बिना किसी भेदभाव के सभी प्रकार के वातावरण में स्वयं को अनुकूल रखते हुए मनुष्य जाति को जीवन दे रहे हैं। इस धारा को बचाने के लिए रक्षाबंधन के दिन वृक्षों की रक्षा का संकल्प लेना बेहद जरूरी है। क्ष मौके पर आशा पर्यावरण शिक्षा के संयोजक विपिन कुमार के द्वारा एक डेमो के माध्यम से ऑक्सीजन के महत्व को बताया गया।
मौके पर रहे उपस्थित
मौके पर आशा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक विपिन कुमार प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट मूल्य के जिलाध्यक्ष डा. सुरेंद्र कुमार सिंह, समिति सदस्य धनंजय मिश्रा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्य कोचिंग के मुकेश कुमार, पीपल नीम तुलसी अभियान की उषा मिश्रा, राजीव रंजन कुमार, अश्वनी कुमार लाल, टोडरमल प्रसाद, जदयू नेता मोहन जी चौधरी, कवि कमल बिहारी सिंह, विकास कुमार सिंह, सुरेश सिंह, कृष्णानंद सिंह, आचार्य फुलेंद्र प्रशांत कुमार तिवारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहें।