ब्रह्मपुर में महागांगा आरती का दीये की जगमगाहट से रोशन हुआ बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर परिसर

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : ब्रह्मपुर में बनारस की गंगा आरती की तरह बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम परिसर में सावन के अंतिम दिन पूर्णिमा,रक्षा बंधन और आजादी के 75 वें ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सैकड़ों की संख्‍या में श्रद्धालु जुटे हुए है। चारों तरफ अंधेरे को चीरती हुई दीये की रोशनी जगामगाने लगी है। नजारा बनारस की तरह ही द‍िख रहा है। परिसर स्थित शिवगंगा सरोवर घाट पर पव‍ित्र मंत्रोच्‍चारण से वातावरण शुद्ध हो रहा है। जगमग दिए इसकी खुबसूरती में चार चांद लगा रहे है। सावन के पवित्र महीने के अंतिम दिन गंगा समग्र (दक्षिण बिहार)व जन कल्याण सेवा समिति, ब्रह्मपुर के सौजन्य से महाआरती का आयोजन किया गया।

महाआरती के पूर्व शिवगंगा सरोवर का पूजन

आज पुर्णिमा, रक्षाबंधन और आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर संध्या 6 बजें वाराणसी से आए आचार्य मोहित उपाध्याय, आशुतोष शुक्ला, नीतीश कुमार दुबे के द्वारा महाआरती पव‍ित्र वैदिक मंत्रोच्‍चारण गंगा तरंग रमणीय जटाकलापम…. गौरी निरंतर विभूषित वामभांग…. के बीच गणेश पूजन व मां गंगा का आवाहन कर विधिवत पूजन कर माता गंगा का आशीर्वाद लिया। महाआरती के पूर्व शिवगंगा सरोवर का पूजन बिहार विधानपरिषद सदस्या निवेदिता सिंह,प्रशांत कुमार (भोलू),मिथलेश कुमार द्वारा किया गया।

आज पूरे विश्व में जल का संकट पैदा हो रहा है

महाआरती शुरू होने के पूर्व उपस्तिथ सभी लोगो के द्वारा राष्ट्रीय गान गया गया। महाआरती को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान महाआरती के आयोजक गंगा समग्र (दक्षिण बिहार) के प्रांत संयोजक शंभुनाथ पांडेय ने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि गंगा समग्र का मूल उद्देश्य जनता को गंगा और उनकी सहायक नदियों, तालाबों व नहरों, कुओं को सुरक्षित कैसे रखें रहे करना है। आज पूरे विश्व मे जल का संकट पैदा हो रहा है। हम जब जल का उपभोग कर रहें है तो हमारा ही दायित्व बनता है कि हम इन्हें सुरक्षित भी रखें।

यह रहें उपस्थित

हमारे देश की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर की दृष्टि से भी जल के संरक्षण हेतु भगवान से आवाहन करके संरक्षण का कार्य मे अपनी-अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करते रहें। मौके पर सहयोगी राहुल आर्या, मनी पांडेय, शारदानंद पांडेय, अंश पांडेय, प्रशांत कुमार उर्फभोलू जी, दीपक कुमार, भोला कुमार, दीपू महाजन, सुरेंद्र कुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें