बक्सर : बिहार स्टेट सीनीयर रैकिंग बैडमिंटन टुनामेंट 2022 का समापन इंडौर बैडमिंटन स्टेडियम बक्सर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डीएम अमन समीर के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। बिहार एसोसिऐशन पटना के महासचिव श्री केएन जायसवाल विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे। एसडीओ बक्सर, टूर्नामेंट आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ महेंद्र प्रसाद एवं टूर्नामेंट आयोजन समिति के सचिव राकेश कुमार सिंह अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। बिहार स्टेट सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को डीएम द्वारा ट्रॉफी, मेडल पुरस्कार वितरित किया गया।
महिला सिंगल में पूर्णिया की सलोनी ने मारी बाजी
गुरूवार के टूर्नामेंट में सलोनी कुमारी ने जो पूर्णिया जिले की रहने वाली है, उन्होंने आकांक्षा पांडे बक्सर को महिला सिंगल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। तबरेज ने जो पटना जिले के रहने वाले हैं, उन्होंने आकाश ठाकुर समस्तीपुर को पुरूष सिंगल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। सलोनी कुमारी पटना एवं सिमरन सिंह पूर्णिया ने सारा कौसर पटना एवं फिजा हसन कैमूर को महिला डबल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। अंकित कुमार एवं रोहित कुमार बक्सर ने सत्यम कुमार एवं यश बर्धन मुजफ्फरपुर को पुरूष डबल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया।
डीएम बक्सर के सहयोग से सफल रहा इंवेट
तबरेज एवं सिमरन सिंह पटना ने सिद्धार्थ वैशाली एवं आकांक्षा पांडे बक्सर को एक्सडी में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहां गया कि डीएम बक्सर के सहयोग के कारण ही इतने बड़े इवेंट का आयोजन अच्छे से किया जा सका।