बक्सर : डीएम अमन समीर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर एमपी हाई स्कूल के परिसर में अवस्थित विश्वामित्र हॉल में अभियान विश्वामित्र के अंतर्गत छः अवयवों में से एक अवयव, संवाद के तहत शुक्रवार को विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं से आए हुए (9 से 12 कक्षा) विद्यार्थियों से परस्पर संवाद किया गया। डीएम ने वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों के साथ अपने जीवन के अनुभव को साझा किया, एवं पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को निरंतर प्रयास, संघर्ष एवं सफलता के बारे में बताया।
डीएम ने कहा कि सबसे पहले अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसके प्रति समर्पित रहते हुए कठिन परिश्रम एवं निरंतर प्रयास के साथ ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। जीवन में असफलताएं आती रहती हैं उनसे हमें सीख लेते हुए नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ प्रयास करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, एमपी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के साथ विभिन्न विद्यालयों से आए हुए विद्यार्थी उपस्थित थे।