डुमरांव : दर्जनों पेड़ को रक्षासूत्र बांध विज्ञान समिति बिहार ने मनाया रक्षाबंधन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम वृत्त रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत बीएस कोठी स्टेशन रोड से लेकर महाराजा कोठी के बीच वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा गया एवं वृक्षों की रक्षा करने के लिए आम नागरिकों से अपील की गई. लोगों को वृक्ष हमारे जीवन के लिए कितनी उपयोगी है, इसके बारे में भी बताया गया. साथ ही अनुरोध किया गया की अति आवश्यक होने पर ही वृक्षों की कटाई की जाए, प्रयास किया जाए कि हरे वृक्षों को ना काटा जाए.

वृक्ष केवल फल ही नहीं देते, छाया, आक्सीजन

क्योंकि वृक्ष केवल फल ही नहीं देते, छाया, आक्सीजन, फूल एवं पक्षियों के रहने का स्थान भी देते हैं. जिस प्रकार भाई-बहन रक्षाबंधन सूत्र के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि हम हमेशा एक दूसरे की रक्षा करेंगे एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते रहेंगे. इसी प्रकार इन वृक्षों की रक्षा एवं इनके दीर्घायु जीवन के लिए हम सभी कल्पना करते हैं. आम नागरिकों से की अपील करते हैं की अपने जीवन में वृक्षों के महत्व को समझते हुए उन्हें अंधाधुन काटने से बचें.

कार्यक्रम में यह रहें उपस्थित

क्योंकि वृक्ष जीवन से लेकर मृत्यु तक हमारे प्रत्येक कार्य में सहयोगी होते हैं. इस कार्यक्रम में ज्ञान विज्ञान समिति बिहार बक्सर के डा. मनीष कुमार शशि, विजय लाल शर्मा, अनीता यादव, नसीम अंसारी, जुबेर, विनम्रता देवी आदि सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लिया. यह संकल्प भी लिया कि हम अपने पूरे जीवन काल में अधिक से अधिक वृक्षों को संरक्षित करेंगे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें