डुमरांव. सोमवार को एसडीओ कुमार पंकज ने बैठक कर स्वतंत्रता दिवस व शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा चर्चा की। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह राजहाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित होगा। जहां एसडीओ झंडोतोलन करेगे। एनसीसी कैडेटों व एनएसएस के वोलंटियरो द्वारा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत व झांकियां निकालेंगेे। छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत करेंगे। सभी स्कूल कॉलेजो को अपने छात्रों से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा परेड की तैयारी कराने को कहा गया है। 16 अगस्त शहीद दिवस पर शहीद पार्क में भारत छोड़ो आंदोलन के अमर शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। बैठक में डीसीएलआर गिरिजेश कुमार, नप कार्यपालक मनोज कुमार, अनुमंडल लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी, बीडीओ संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद थे।