सीतामढ़ी। जिले में 4 अगस्त से कोविड टीकाकरण का महाअभियान शुरू किया गया है। यह टीकाकरण महाअभियान 13 अगस्त तक चलेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि जिले में नियमित रूप से कोविड टीकाकरण कार्य चल रहा है। कोविड के संभावित खतरों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार एक सप्ताह तक कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण महाअभियान के दौरान विशेष रूप से उन लोगों को देखा जा रहा है जो टीके के डोज से छूटे हुए हैं। इनमें मुख्य रुप से पहला और दूसरा डोज के अलावा प्रीकॉशन डोज पर भी फोकस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के साथ-साथ कोविड जांच भी नियमित रूप से चल रहा है। टीकाकरण महाअभियान के लिए जिले के अंदर 130 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं।
ड्यू लिस्ट के आधार पर लगाया जा रहा टीका
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि महाअभियान के तहत बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। ड्यू लिस्ट के आधार पर अधिक से अधिक लाभुकों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सत्र संचालन की जानकारी पूर्व में ही संबंधित आशा व एएनएम को उपलब्ध कराई गई है। प्रखंड व अंचल कार्यालय के आसपास विशेष रूप से सत्र संचालित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को कोरोना टीका देने के लिए स्कूलों में विशेष रूप से कैम्प लगाया जा रहा है।
पंचायत स्तर पर किया जा रहा फोकस
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि महाअभियान की सफलता को लेकर संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। सभी आशा व एएनएम को अपने पोषक क्षेत्र में टीका के निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत हर पंचायत स्तर पर फोकस किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण हो जाये, इसके लिए लगातार काम चल रहा है। उन्होंने अपील की कि जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपना पहला डोज जरूर ले लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग छह माह पर ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य ले लें।