बक्सर : आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।इस पावन अवसर को यादगार बनाने के क्रम में यूं एस ए स्थित “वैश्विक हिंदी संस्थान ह्यूस्टन” से प्रकाशित होने वाली “भारत काव्य पीयूष” साझा संकलन में बक्सर जिला की साहित्यकार, साहित्य साधिका,महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय डुमराँव में मनोविज्ञान की शिक्षिका, *मीरा सिंह “मीरा”* की कविता *”केवल जश्न नहीं आजादी”* का चयन किया गया है। इस ई पुस्तक का लोकार्पण भारतीय समयानुसार आगामी रविवार दिनांक 14 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे होगा।
लोकार्पण मुख्य अतिथि डॉक्टर विनय सहस्त्रबुद्धे,भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष के द्वारा संपन्न होगा। विदित हो कि भारत काव्य पीयूष” संकलन में 171 कविताएं हैं जिसमें 8 देशों में बसे 115 कवियों ने लिखा है।इस संग्रह को 11 विषयों में वर्गीकृत किया गया है। वेद, पुराण, साहित्य, धर्म और भारतीयता से ओतप्रोत यह संकलन आजादी के अमृत महोत्सव की एक यादगार कृति साबित होगी।