ब्रह्मपुर/बक्सर : पवित्र सावन की लगातार चौथी सोमवारी को गंगा समग्र शिवगंगा सरोवर समिति, ब्रह्मपुर के द्वारा बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम स्थित शिवगंगा सरोवर पर एक भव्य गंगा महाआरती और भजन संध्या का कार्यक्रम हजारों धर्मावलंबी महिलाएं और पुरुषों की मौजूदगी में किया गया। कुमार पंकज एसडीओ व एएसपी राज के द्वारा विधिवत काशी से पधारे तीन अर्चक वन्धु आचार्य मोहित उपाध्याय, आशुतोष शुक्ला, नीतीश दुबे ने वैदिक मंत्रोचार के साथ महाआरती का शुभारंभ कराया। आरती के प्रारंभ में आए हुए आगत अतिथियों का स्वागत महाआरती व भजन संध्या के आयोजक गंगा समग्र दक्षिण बिहार के प्रांत संयोजक शंभू नाथ पांडे द्वारा किया गया।
अतिथि हुए सम्मानित
श्री पांडे ने कुमार पंकज एसडीओ, डुमराँव, राज एएसपी डुमराँव, आशीष मिश्र बीडीओ भजन संध्या के लोकप्रिय भोजपुरी गायक देव कुमार सिंह, श्याम सिंह, छोटू उपाध्याय, ओंकार पांडेय, अरुण मल्होत्रा, शिवशंकर यादव, गंगा समग्र के स्थानीय कार्यकर्ता जयराम पांडे, सुरेंद्र यादव, संतोष ओझा, कौशल पांडेय, बजरंगी, टुनटुन यादव को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बिहार के बौद्धिक प्रमुख उपेंद्र भाई त्यागी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर त्यागी जी ने गंगा समग्र के कार्यों को सराहा। गंगा समग्र दक्षिण बिहार हर जगह लोगों में गंगा और उसकी सहायक नदियों तालाबों, कुओं, आहार, पाईन, नहरों पर सराहनीय कार्य कर रहा है।

हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए
आज पूरे विश्व में जल का संकट भविष्य में पैदा होने वाला है। इसके लिए हम सभी दोषी हैं, हर व्यक्ति को कहीं ना कहीं एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। जैविक तरीके से खेती करना चाहिए और गंगा की स्वच्छता में सहयोग करना चाहिए। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी बंधुओं को अपने अपने घरों पर झंडा अवश्य लगाना चाहिए। एसडीओ कुमार पंकज ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकरूपता कायम होता है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। गंगा समग्र का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है।
सरोवर को सुंदर व स्वच्छ रखें : एएसपी
एएसपी राज ने सम्बोधित किया कि हम सभी को शिवगंगा सरोवर को सुन्दर और स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही स्थानीय थाना के द्वारा सहयोग होना चाहिए।उन्होंने शम्भू नाथ पांडेय के इस प्रयास को सराहा। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार मिश्र, सिद्धनाथ पांडे (पूर्व रेलकर्मी और समाजसेवी), मुन्ना चौबे (बाबा बरमेश्वर नाथ पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर), वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आचार्य धर्मेंद्र, मंदिर पुजारी समिति के संजय पांडे, डमरु पांडे, चंद्रमोहन पांडेय, बबल पांडे, सुनील पांडे, जितेंद्र पांडे, बीकु सिंह आदि उपस्तिथ रहे।