सहार (भोजपुर) दिलीप कुमार । सहार प्रखंड के अनुआ गांव में तीन दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का रविवार को जलभरी यात्रा से आरंभ हुआ। जलयात्रा अनुआ गांव के उच्च नगर परिभ्रमण के बाद खैरा के सोन नद में जलभरी कर वापस अनुआ गांव के नवनिर्मित मां काली मंदिर के प्रांगण में पहुंचा। भक्ति मय माहौल से ओतप्रोत जलयात्रा में महिलाएं व पुरुष हजारों की संख्या बैण्ड बाजा के साथ शर पर कलसा के साथ सोन नद पहुंचे थे ।
जलयात्रा में यज्ञ कर्ता श्री राम मिश्र के साथ सहार-पूर्वी की जिला पार्षद मीना कुमारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम राय, गुलज़ार पुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू प्रसाद, पूर्व उपमुखिया अर्जून राय, गर्दा बाबा, बंगाली सिंह, विपीन बिहारी मिश्र, पप्पु राय, अवधेश मिश्रा समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लियाl