जगदीशपुर (बृज बिहारी सिंह) : नयका टोला में हैंडलूम दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिये युवतियों द्वारा तिरंगा बनाया जा रहा है. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महासचिव डॉ हिमराज सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार बनाने में हाथकरघा उद्योग एक मजबूत कड़ी है. देश में हाथकरघा बुनकरों की कला को सम्मानित करने और हाथकरघा उद्योग को समृद्ध करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस का आयोजन किया जाता है. देश के कुटीर उद्योग पर नजर डालें तो हैंडलूम सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला उद्योग है.
स्वदेशी आंदोलन की हुई थी शुरुआत
देश में हथकरघा दिवस मनाने की शुरुआत साल 2015 में हुई, दरअसल 7 अगस्त 1905 में ही महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत हुई थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी हथकरघा को उद्योग बनाकर युवाओं को स्वावलंबी बनाने का सपना देखा था. हथकरघा क्षेत्र देश की शानदार सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और देश में आजीविका का एक महत्वपूर्ण स्रोत है.
कार्यक्रम में यह रहें उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विवेक सागर सिंह, कुमारी स्नेहा सिंह, राखी कुमारी, विनीत कुमार, अभिशेक कुमार, विकास चौधरी, सुहाना कुमारी, ममता कुमारी, खुशबू कुमारी, धनजी कुमार सहित अन्य लोगो ने भाग लिया .