मोतिहारी। कोरोना के कहर का दौर खत्म नहीं हुआ है। अभी भी चौथी लहर की संभावना है, इसी से बचाव को लेकर आज मैंने कोविड का तीसरा डोज़ लिया, ताकि कोरोना महामारी से बच सकें। 52 वर्षीय महन्थ राय जो बरवा, मोतिहारी सदर प्रखंड के निवासी हैं, बताया कि हमलोग खरीद बिक्री के काम से घर से बाहर जाने वाले लोग हैं, जिससे भीड़-भाड़ में निकलना पड़ता है। ऐसे में डर रहता है कि कहीं कोविड से संक्रमित ना हो जाएँ। इस डर से बचने के लिए कोरोना का सभी टीका लेना हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी था।
पूरा परिवार कोरोना के खतरों से सुरक्षित
परंतु मैं सोचता था कि अभी कोविड-19 का लहर अपने जिले में नहीं है तो भला कोविड का टीका क्यों लें, परंतु स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा यह समझाने पर कोविड-19 का टीका लेने से ही पूरी तरह सुरक्षा मिलेगी। यह जानकर आज मैंने कोविड-19 प्रिकॉशन डोज़ लिया। अब हमारा पूरा परिवार कोरोना के खतरों से सुरक्षित हैं। परिवार के सभी सदस्यों को भी कोविड का टीका दिलवाया गया है। कोरोना के टीका लेने पर कोई दिक्कत नहीं हुई है।
कोविड टीकाकरण के लिए धन्यवाद
महन्थ राय ने बताया कि कोरोना के प्रति सावधानी व सतर्कता बरतनी जरूरी है, नहीं तो जिले में फिर संक्रमण का प्रसार हो सकता है। महन्थ राय ने टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार को मुफ्त में कोविड टीकाकरण के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही ग्रामवासियों, मुहल्लों के लोगों को समय से कोविड का टीका लेने की अपील कर रहे हैं।
कोविड से बचाव के उपाय
– टीकाकरण के साथ मास्क भी जरूर लगाएं।
– अनावश्यक रूप से घर से न निकलें।
– मास्क लगा कर धूल, मिट्टी, से भी बचें।
– हाथों को साबुन-पानी से बार-बार धोते रहें या अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का प्रयोग करें।