जगदीशपुर से जम्मू कश्मीर स्थित बॉर्डर पर सैनिकों के लिए राखी लेकर देशभक्त हुए रवाना

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

जगदीशपुर (बृज बिहारी सिंह)। जगदीशपुर के स्वयंसेवी संस्था भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल के तत्वाधान आयोजित विगत 2 सप्ताह से जगदीशपुर के विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में छात्राओं द्वारा राखी संग्रह अभियान में 5000 संग्रह की राखियां लेकर संस्था के अध्यक्ष अमन इंडियन सचिव मुकेश चौधरी जम्मू स्थित बॉर्डर पर देश के जवानों को राखी पहुंचाने के लिए रवाना हुए। सामाजिक कार्यकर्ता अमन इंडियन ने बताया कि इस राखी संग्रह अभियान का उद्देश्य देश के सरहदों पर तैनात सैनिकों का मनोबल ऊंचा करने एवं उन्हें यह महसूस ना होने देना कि वे घर से दूर अकेले हैं बल्कि पूरा देश उनके साथ है।

इस राखी संग्रह अभियान को सफल बनाने में समस्त जगदीशपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के विद्यालयों के छात्राओं एवं शिक्षकगणों ने सराहनीय योगदान किया।साथ ही वंदे मातरम् ,भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस अवसर पर सोनू गुप्ता, अखिलेश सिंह, मुकेश चौबे, कुमार सिद्धार्थ वीरू,सागर कुमार, रहीश कुमार, मिथलेश कुशवाहा,आदित्य प्रसाद,विवेक कुमार,अर्जुन कुमार, मनीष मेहता, शिवशंकर चौबे, अविनाश सिंह, आशुतोष चौबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें