डुमरांव : सुमित्रा महिला महाविद्यालय सभागार में स्नातक प्राणि विज्ञान संकाय सत्र 2018 -21 के छात्राओं का विदाई समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ शम्भूनाथ शिवेंद्र ने की। इस अवसर पर छात्रओं ने अपने अध्ययन काल के तीन वर्षो के सुखद क्षणों को स्मरण करते हुए खुशी का इजहार किया। वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय छोड़ने का गम भी उनके मानस पटल पर परिलक्षित हुआ।
छात्राओं ने अनुभवों को किया साझा
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष शम्भू नाथ शिवेन्द्र ने छात्राओं से कहां कि “यह साँझ उषा का आँगन आलिंगन विरह मिलान का, चीर हास अश्रुमय आनन रे इस मानव जीवन का। इस अवसर पर डॉ सुभाष चंद्रशेखर ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहां कि महाविद्यालय आपके शिक्षण काल में अनुशासन, शैक्षणिक गतिविधि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आपकी सहभागिता की भूरी-भूरी प्रशंसा करता है। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने अध्ययन काल के अनुभवों को साझा किया।
अरुणिमा ने किया सूंदर नृत्य प्रस्तुत
छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य एवं क्वीज प्रतियोगिता द्वारा मनोरंजन किया गया। मंच संचालन अनन्या एवं अंशु कुमारी द्वारा किया गया। अरुणिमा द्वारा सूंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार, डॉ दिनेश सिंह, प्रो. उमाशंकर उपाध्याय, प्रो. श्रीकांत सिंह, प्रो. श्रीमन तिवारी, पवन कुमार, मनोज, लाल साहेब, सौम्या पाठक, श्रुति, संध्या, निशा, शिल्पी, वंदना, पूजा आदि ने भाग लिया।