बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार स्टेट सीनीयर रैकिंग बैडमिंटन टुनामेंट 2022 का उदघाटन इंडौर बैडमिंटन स्टेडियम बक्सर में किया गया। बिहार एसोसिऐशन पटना के महासचिव केएन जायसवाल विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे। अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं वरीय उपसमाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
11 अगस्त को पुरस्कार वितरण
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के द्वारा खेल शुरू होने के पहले प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्द्धन करते हुए संबोधन किया गया। 11 अगस्त 2022 को बिहार स्टेट सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन के उपरांत जिला पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राज्य स्तरीय टूर्नामेंट को आयोजन जिलें में कराने से खेल के प्रति लोगों में जागरूकता की वृद्धि होगी।
10 अगस्त को सेमीफाइनल
09़ अगस्त 2022 को 9 बजे र्क्वाटर फाइनल का मैच, 10 अगस्त 2022 को 9 बजे सेमी फाइनल का मैच एवं 11 अगस्त 2022 को 9 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा।