डुमरांव. राजगढ़ स्थित बिहारी जी मंदिर परिसर में रविवार को नगर स्वयंशक्ति के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संस्था प्रमुख धीरज कुमार मिश्रा ने किया. बताते चले कि इस संस्था द्वारा हर साल 16 अगस्त शहीद दिवस के दिन शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा का आयोजन होता है. बैठक में उपस्थित संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार भी भव्य तिरंगा यात्रा निकलने जा रहा है. जिसमें एक दर्जन झांकियां भी सम्मिलित रहेगी.
राजगढ़ से शुरू होगा तिरंगा यात्रा
इस बार चार सहित 21 शहीद बैनर, पोस्टर व झांकी दिखेंगे. समिति के सदस्यों ने बताया कि तिरंगा यात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य शहीदों का सम्मान करना है. तिरंगा यात्रा राजगढ़ परिसर से शुरू होकर चौक रोड, गोला रोड, स्टेशन रोड, ट्रेनिंग स्कूल से वापस होकर पुनः स्टेशन रोड, राज अस्पताल, नया थाना से पुराना तालाब, शहीद पार्क पहुंच सम्पन्न होगा. बताते चले कि कोरोना महामारी के बीच इस यात्रा का आयोजन पिछले दो साल ठप रहा था. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई.
बैठक में उपस्थित रहें यह
बैठक में राजेश मिश्रा, विकास ठाकुर, विजय सिन्हा, राजीव रंजन सिंह, अरबिंद तिवारी, सुनील प्रजापति, अजित गुप्ता, नीतिश सिंह, राहुल मिश्रा, बसंत मिश्रा, अशोक प्रजापति, भगवान जी वर्मा, प्रिंश कुमार, अमर कुमार, चंकित श्रीवास्तव, सुनील कुमार, ब्रह्मा ठाकुर, सोनू पटेल, सोनाली, भीम मिश्रा, राबिन चौबे, दुनिया राय, अजय वर्मा, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित रहें.