बक्सर : आगामी मुहर्रम पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम अमन समीर एवं एसपी नीरज कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जिला शांति समिति की बैठक एवं विधि व्यवस्था, खनन, मध निषेध, लोक शिकायत निवारण की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यों के द्वारा अपने सुझाव को डीएम के समक्ष रखा गया। शांति समिति के सदस्यों ने आगामी पर्व को लेकर भीड़ नियंत्रण, साफ सफाई, बिजली की व्यवस्था अन्य के संबंध में चर्चा की।
साफ-सफाई व लाइटिंग कराने का दिया निर्देश
डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को साफ सफाई एवं लाइटिंग कराने का निर्देश दिया। साथ ही जुलूस के लिए निर्धारित मार्ग पर विद्युत के तार नीचे न रहे, इसके संबंध में कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि सभी मार्गों का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों, सीओ, बीडीओ, एसडीओ एवं डीएसपी को जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। डीएम ने सीएस बक्सर को एंबुलेंस, एंबुलेंस में चिकित्सक, जीवन रक्षक दवाएं एवं अन्य के सुविधाओं के संबंध में निर्देश दिया।
जुलूस निकालने के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य
जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन वाहन को तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया। जुलूस निकालने के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य हैं। मध निषेध के संबंध में निर्देश दिया गया कि स्पीडी ट्रायल के केसों का निष्पादन पर विशेष ध्यान दें। खनन के समीक्षा के क्रम में एसपी ने जिला खनन पदाधिकारी बक्सर, एसडीओ बक्सर/डुमरांव, डीएसपी बक्सर/डुमरांव संबंधित सीओ एवं थानाध्यक्षों को लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में यह रहें उपस्थित
लोक शिकायत निवारण की समीक्षा की गई और डीएम के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, शांति समिति के सदस्यगण एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।