बेतिया : स्तनपान सप्ताह : अस्पतालों में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बेतिया। जिले में 01 अगस्त से चल रहे स्तनपान सप्ताह की सफलता को लेकर अभियान तेज है। विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्तनपान सप्ताह को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  इसी क्रम में मैनाटांड़ प्रखंड के चपरिया टोला स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी स्तनपान को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीएचसी मैनाटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रखण्ड के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें अस्पताल की सभी नर्सिंग स्टाफ शामिल हुईं और स्तनपान को लेकर अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान स्तनपान से संबंधित फोटो भी बनाये गये और स्लोगन भी लिखा गया। प्रतियोगिता में बीएचएम अशोक कुमार पाण्डेय, सीएचओ आशीष कुमार अग्रवाल, आशा चंपा देवी, आशा फैसिलेटेटर कौशल्या देवी समेत अन्य नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे।

सिविल सर्जन ने बैरिया सीएचसी का किया निरीक्षण

सिविल सर्जन डॉ बिरेंद्र कुमार चौधरी ने विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर बैरिया सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जन्म के बाद छः महीने तक मां का दूध अमृत समान होता है।  इसे नजर अंदाज न करें। निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार व डीपीसी अमित कुमार गुप्ता मौजूद थे।

प्रसूति महिलाओं को जागरूक करने के लिए किया जा रहा प्रेरित

डीपीएम सलीम जावेद ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह की सफलता को लेकर लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्तनपान से संबंधित फोटो लगाया जा रहा है, ताकि स्तनपान को बढ़ावा मिल सके।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें