बक्सर : डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली, जल जीवन हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट एवं अन्य योजनाओं के संबंध में सभी मुखियागण के साथ बैठक आहूत की गई। डीएम ने मुखियागण को अपने पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने हेतु भूमि खोज कर अपने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिवेदन देने को कहा गया और संबंधित बीडीओ अपने स्तर से प्रतिवेदन को जिले में भेजना सुनिश्चित करेंगे।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट का सर्वे पूरा
जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि पंचायतों के सभी वार्डों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए सर्वे करा लिया गया है। सर्वे के उपरांत जिन जगहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है उन स्थानों पर ब्रेडा के द्वारा इस कार्य को संपादित किया जाएगा। सिविल सर्जन बक्सर ने कोविड-19 के वैक्सीनेशन के संबंध में सभी मुखिया गण से सहयोग करने की अपील की।
जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने फसल अच्छादन के अद्यतन जानकारी के साथ डीजल अनुदान के संबंध में सभी को जानकारी दी। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल ने बताया कि विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाएगी। एलडीएम बक्सर ने फसल ऋण एवं स्वरोजगार के लिए ऋण की सुविधा एवं उसके लिए आवश्यक कागजातों के चेक लिस्ट के संबंध में सभी को अवगत कराया।
फसल क्षतिपूर्ति प्राप्त करने की दी जानकारी दी
जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर ने फसल क्षतिपूर्ति प्राप्त करने के संबंध में सभी को जानकारी दी। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत खरीदे जाने वाले सभी सामानों को वित्त विभाग के नियमानुसार खरीदारी करने का निर्देश दिया गया साथ ही राजकीय नलकूपों के निर्माण के संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को यथाशीघ्र भेजे जाने के संबंध में निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर, डीआरडीए निदेशक, जिला स्तरीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया गण उपस्थित थे।