सहार (भोजपुर) दिलीप कुमार : सहार प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को छठे चरण का नियुक्ति पत्र अभ्यर्थियों को बाटी गई । इस दौरान 2019 के रिक्तियों के आधार पर प्रखंड शिक्षक नियोजन के तहत 25 लोगों की विभिन्न विषयों में चयन किया गया है। हालांकि गुरुवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में केवल 24 शिक्षक ही उपस्थित हो सके। जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। बाकी एक शिक्षक अभ्यर्थी किसी कारणवश नहीं पहुंचे सके। ज्ञात हो कि सहार प्रखंड में विभागीय आदेश के बाद 20 व 21 जुलाई को दुबारा नए स्तर से जिला मुख्यालय में काउंसलिंग कराई गई थी।
जिसमें काउंसलिंग के उपरांत सही कागजात पाए गए कुल 25 अभ्यर्थियों की सूची एनआईसी पोर्टल पर जारी की गई थी। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के अध्यक्ष सहार प्रखंड प्रमुख अनिल राय एवं नियोजन सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी ने दर्जनों नवनियुक्त शिक्षकों को नियोजन पत्र बाटी। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केसरी सुधीर सिंह विष्णु जगदीश राम, अजीत सिंह, अनवर हसन जमाली, रंजीत कुमार प्रकाश कुमार तथा अन्य मौजूद रहे।