सहार : करबासीन की ममता कुमारी बनी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, हर्ष

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

सहार से दिलीप कुमार की रिपोर्ट

सहार (भोजपुर) : सहार थाना क्षेत्र के कारबासीन गांव निवासी फतेह बहादुर राय का घराना का महिला, अवध किशोर राय की बहू- ममता कुमारी, पति ब्रजेश कुमार उर्फ हप्पू जोकि सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडर के रूप में कार्यरत है। ममता कुमारी ने बीपीएससी में 111 रैैक लाकर पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। ममता कुमारी ने इंटर की पढ़ाई वीरपुर सुपौल एवं ग्रेजुएशन 2005 में पटना यूनिवर्सिटी दूर शिक्षा निदेशालय से फिलोसफी ऑनर से की है। इस पढ़ाई की तैयारी दिल्ली मे रहकर की है। इन्होंने एक ही बार में बीपीआरओ का पोस्ट हासिल की है। इस घराने के लोग अच्छे-अच्छे पोस्ट पर भी कार्यरत रहे हैं एवं जमीनदार घराने से आते हैं। इसकी खबर मिलते ही पूरे प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ पडी एवं लगातार बधाइयों का तांता लगी है। इसी बीच बीजेपी नेता राजेश राय, भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष रानी राय, तरारी पूर्व विधायक सुनील पांडे, पूर्व विधायक संजय टाइगर, पूर्व विधायक भाई दिनेश सहित अन्य ग्रामीण जनता ने बधाई दी।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें